Flex Media

हम हर तरह की बड़ी और प्रभावशाली प्रिंटिंग सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे कि Flex Banner, Vinyl Sticker, One Way Vision, Star Quality Prints, Backlight Boards, Wallpaper, Hoarding और Translight Print। हमारे फ्लेक्स और विनाइल प्रिंट्स मजबूत, मौसम-प्रतिरोधी और लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं – जो आपके ब्रांड या प्रचार को दूर से भी साफ और आकर्षक बनाते हैं। One Way Vision शीशों पर लगाने के लिए परफेक्ट होता है – जिससे बाहर का प्रचार दिखता है, लेकिन अंदर से साफ नज़ारा बना रहता है। Star Quality और Backlight प्रिंट्स खासतौर पर रात के समय चमकने वाले लुक के लिए उपयोगी हैं, जिससे आपका विज्ञापन 24 घंटे लोगों का ध्यान खींचे। वॉलपेपर और होर्डिंग डिज़ाइन आपकी दीवारों और ब्रांडिंग को एक नया रूप देते हैं, वहीं Translight प्रिंट्स लाइट बॉक्स के लिए परफेक्ट होते हैं – जो दिन-रात रोशनी में चमकते हैं। हम हाई-रिज़ॉल्यूशन प्रिंटिंग, टिकाऊ मटेरियल और शानदार फिनिशिंग के साथ आपका प्रचार असरदार और यादगार बनाते हैं।

Design Samples

कैसे ऑर्डर कर सकते हैं

GET QUOTATION

अपने मनचाहे प्रोडक्ट जो आप प्रिंट करवाना चाहते है उसकी डिटेल हमारे Whatsapp Number पर बताये ताकि हम आपको उसकी वैरायटी और अलग अलग क्वालिटी के बारे में अच्छे से बता सके और हर क्वालिटी की रेट आपको दे सके.

CREATE DESIGN

रेट फाइनल होने के बाद शुरू होता है डिजाईन का कार्य, यहाँ आपको Whatsapp Number पर हमें अपना मेटर और उससे सम्बन्धी सही जरुरी जानकारी देनी होती है,अगर आपके पास कोई डिजाईन का सैंपल है जिसके जैसी आपको डिजाईन बनवानी है तो आप हमें भेज सकते है. हमारा प्रयास होता है की हम आपको बेस्ट से बेस्ट दे, आपको आपके नंबर पर डिजाईन का सैंपल भेज दिया जायगा आप जो चेंज करवाना चाहते है 3 बार करवा सकते है.

MAKE PAYMENT

डिजाइन फाइनल होने के बाद प्रिंटिंग पर जाने के लिए आपको पेमेंट करना होगा। आप जिस प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहते हैं जैसे Google Pay, Phone Pay, Patym, UPI or Bank Transfer जैसा चाहे वैसे पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट होते ही उसकी Receipt आपको व्हाट्सएप पर पीडीएफ फॉर्मेट में भेज दी जाएगी।

GET DELIVERY

प्रिंट हो जाने के बाद अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी तय की गई तारीख पर शॉप से लेवे और अगर आपने ऑनलाइन (वेबसाइट) ऑर्डर किया है तो उसकी डिटेल आपको व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी। लोकल में डिलीवरी चार्ज फ्री रहेगा लोकल से बाहर डिलीवरी चार्ज जो भी होगा वह देय होगा।

Quote Request

Scroll to Top