Invitation Card

हमारे निमंत्रण कार्ड, जैसे बर्थडे कार्ड, गृह प्रवेश कार्ड, शादी कार्ड, मुंडन और धुण्ड कार्ड हर खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए तैयार किए जाते हैं। हम हर कार्ड को सुंदर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आपकी पसंद के अनुसार तैयार करते हैं। हमारी प्रिंटिंग क्वालिटी प्रीमियम होती है, जिससे कार्ड को देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। 

हर आयोजन के लिए अलग अंदाज़ और पारंपरिक से लेकर मॉडर्न डिज़ाइन तक, हम आपकी हर ज़रूरत को ध्यान में रखकर काम करते हैं। कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी, समय पर डिलीवरी, और पूरी तरह से कस्टमाइज़ सेवा – यही हमें दूसरों से अलग बनाती है। चाहे नाम हो, फोटो, तारीख या संदेश – हम सब कुछ आपकी पसंद के अनुसार बनाते हैं। हम पर भरोसा करें, क्योंकि हम हर कार्ड को एक खास भावना के साथ तैयार करते हैं, ताकि आपका हर आयोजन और भी खास बन जाए।

More and More Design with Canva

कैसे ऑर्डर कर सकते हैं

GET QUOTATION

अपने मनचाहे प्रोडक्ट जो आप प्रिंट करवाना चाहते है उसकी डिटेल हमारे Whatsapp Number पर बताये ताकि हम आपको उसकी वैरायटी और अलग अलग क्वालिटी के बारे में अच्छे से बता सके और हर क्वालिटी की रेट आपको दे सके.

CREATE DESIGN

रेट फाइनल होने के बाद शुरू होता है डिजाईन का कार्य, यहाँ आपको Whatsapp Number पर हमें अपना मेटर और उससे सम्बन्धी सही जरुरी जानकारी देनी होती है,अगर आपके पास कोई डिजाईन का सैंपल है जिसके जैसी आपको डिजाईन बनवानी है तो आप हमें भेज सकते है. हमारा प्रयास होता है की हम आपको बेस्ट से बेस्ट दे, आपको आपके नंबर पर डिजाईन का सैंपल भेज दिया जायगा आप जो चेंज करवाना चाहते है 3 बार करवा सकते है.

MAKE PAYMENT

डिजाइन फाइनल होने के बाद प्रिंटिंग पर जाने के लिए आपको पेमेंट करना होगा। आप जिस प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहते हैं जैसे Google Pay, Phone Pay, Patym, UPI or Bank Transfer जैसा चाहे वैसे पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट होते ही उसकी Receipt आपको व्हाट्सएप पर पीडीएफ फॉर्मेट में भेज दी जाएगी।

GET DELIVERY

प्रिंट हो जाने के बाद अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी तय की गई तारीख पर शॉप से लेवे और अगर आपने ऑनलाइन (वेबसाइट) ऑर्डर किया है तो उसकी डिटेल आपको व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी। लोकल में डिलीवरी चार्ज फ्री रहेगा लोकल से बाहर डिलीवरी चार्ज जो भी होगा वह देय होगा।

Quote Request

Scroll to Top