हम क्यों बेहतर हैं?
- अनुभवी डिज़ाइन टीम – जो आपके विज़िटिंग कार्ड को खास बनाती है।
- तेज़ सर्विस – समय पर प्रिंटिंग और डिलीवरी, बिना किसी झंझट के।
- कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी – बजट में रहते हुए भी बिना क्वालिटी से समझौता।
- पर्सनल सपोर्ट – हर ग्राहक को मिलती है हमारी पूरी मदद और गाइडेंस।
- कई तरह के फिनिशिंग विकल्प – जैसे मैट, ग्लॉसी, यूवी, एम्बॉसिंग वगैरह।
 
															Visiting Card Designs
 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															कैसे ऑर्डर कर सकते हैं

GET QUOTATION
अपने मनचाहे प्रोडक्ट जो आप प्रिंट करवाना चाहते है उसकी डिटेल हमारे Whatsapp Number पर बताये ताकि हम आपको उसकी वैरायटी और अलग अलग क्वालिटी के बारे में अच्छे से बता सके और हर क्वालिटी की रेट आपको दे सके.

CREATE DESIGN
रेट फाइनल होने के बाद शुरू होता है डिजाईन का कार्य, यहाँ आपको Whatsapp Number पर हमें अपना मेटर और उससे सम्बन्धी सही जरुरी जानकारी देनी होती है,अगर आपके पास कोई डिजाईन का सैंपल है जिसके जैसी आपको डिजाईन बनवानी है तो आप हमें भेज सकते है. हमारा प्रयास होता है की हम आपको बेस्ट से बेस्ट दे, आपको आपके नंबर पर डिजाईन का सैंपल भेज दिया जायगा आप जो चेंज करवाना चाहते है 3 बार करवा सकते है.

MAKE PAYMENT
डिजाइन फाइनल होने के बाद प्रिंटिंग पर जाने के लिए आपको पेमेंट करना होगा। आप जिस प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहते हैं जैसे Google Pay, Phone Pay, Patym, UPI or Bank Transfer जैसा चाहे वैसे पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट होते ही उसकी Receipt आपको व्हाट्सएप पर पीडीएफ फॉर्मेट में भेज दी जाएगी।

GET DELIVERY
प्रिंट हो जाने के बाद अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी तय की गई तारीख पर शॉप से लेवे और अगर आपने ऑनलाइन (वेबसाइट) ऑर्डर किया है तो उसकी डिटेल आपको व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी। लोकल में डिलीवरी चार्ज फ्री रहेगा लोकल से बाहर डिलीवरी चार्ज जो भी होगा वह देय होगा।
 
								
















